students must know

सीधी बात बिना बकवास – Must Visit for Medical Aspirants

2016 या 2017 में बारहवीं पास हुए विद्यार्थियों को मिला तोहफा, नए नियमों (अधिकतम 3 प्रयास एवं 25 वर्ष की अधिकतम आयु ) के अनुसार अब जो विद्यार्थी NEET UG 2017 की परीक्षा देंगे उनके लिए प्रतिस्पर्धा काफी कम होगी एवं प्रवेश होने के अवसर अधिक होंगे

 

कई डॉक्टर्स का एवं प्रतिष्टित शिक्षाविदों का मानना है की जिन विद्यार्थियों का 1-2 प्रयास में प्रवेश नहीं होता, वैसे भी उनके प्रवेश की संभावनाएं कम होती है या नहीं के बराबर ही होती हैं, कोचिंग की वजह से जो हर एक साल ख़राब होता है वो तनाव की स्थिति उत्पन्न करता है और साल दर साल विद्यार्थियों की मानसिकता पढाई, परिवार एवं अपने आप के प्रति ख़राब होती जाती है

 

प्रतिवर्ष डेढ़ से दो लाख रूपये का खर्च कोचिंग की फीस एवं अन्य खर्चो में हो जाता है और अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक भार बढ़ता जाता है, किन्तु ३/४/५/६ वर्ष के बाद भी बच्चा बारहवीं पास ही कहलाता है

Other Related Important Links

 

यह मानव प्रकृर्ति है की अपने फायदे की हर बात सभी को अच्छी लगती है, लेकिन जब आप इस निर्णय को समझेंगे तो आपको पता लगेगा की यह निर्णय कितना जरुरी था, बाकि आप खुद समझदार है और अपने भविष्य के लिए सही निर्णय लेने की क्षमता रखते हैं

 

जो विद्यार्थी अपनी क्षमताओं को जाने बिना एवं अपने परिवार की आर्थिक स्थिति से अनभिज्ञ होकर साल दर साल कोचिंग पर ख़राब कर रहें हैं, उन्हें यह जानना जरुरी है की उन पर आने वाले समय में परिवार की जिम्मेदारी आने वाली है जिसके लिए उन्हें या तो भारत से बाहर जाकर मेडिकल की पढाई करके अपने सपनों को साकार करना चाहिए (विद्यार्थियों को यह भी जानकारी हो की अब भारत में म्बबस करने के बाद या विदेश से म्बबस करने के बाद दोनों स्थिति में नेक्स्ट की परीक्षा देनी होगी तो विद्यार्थी अब विदेश के विकल्पों को भी चुन सकते हैं) अथवा किसी और कोर्स में प्रवेश लेकर भविष्य में आने वाली नौकरी की संभावनाओं को तलाशना चाहिए, साथ ही विद्यार्थियों को यह भी समझना चाहिए की मेडिकल में प्रवेश नहीं मिलने से जिंदगी ख़त्म नहीं हो जाती, अन्य उपलब्ध विकल्पों की जानकारी लेकर सही समय पर सही निर्णय लें एवं अपना, अपने परिवार का एवं अपने शहर का नाम रोशन करें

 

अतः आप सभी से अनुरोध है, पहले नए नियमों को, उनकी जरूरतों को एवं उनसे होने वाले फायदों को समझें उसके बाद प्रतिक्रिया दें

Related Links

 

Best Wishes

You cannot copy content of this page