financial growth over vintage background vector illustration

Maximum 3 Attempt for MBBS in India, Right Move or Wrong Decision

 

[poll id=”01″]

देश एक बार फिर एक सकारात्मक बदलाव की तरफ बढ़ रहा है, 2017 नीट की परीक्षा के अनुसार जो विद्यार्थी पहले 3 बार AIPMT/NEET की परीक्षा दे चुके हैं वो अब फिर से परीक्षा देने के पात्र नहीं होंगे,

विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को जरूर ऐसा लग सकता है की यह सही नहीं है, लेकिन यह निर्णय बहुत जरुरी था, थोड़ा देर से आया लेकिन आ गया, इंजीनियरिंग वाले विद्यार्थियों के लिए पहले से ही यह नियम लागु हैं की IIT के लिए बारहवीं से साथ 1 बार एवं बारहवीं के बाद 1 बार, IIT को छोड़कर अन्य संस्थाओं के लिए बारहवीं के बाद 2 बार की परीक्षा दी जा सकती है

इसकी जरुरत क्यों थी – कई विद्यार्थी अपने क्षमताओं, भारत में प्रवेश की संभावनाओं, भारत से बाहर मेडिकल में प्रवेश की संभावनाओं, अन्य क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों जैसे BDS, BAMS, BHMS, MBA, Nursing, Pharmacy एवं अन्य को जाने बिना साल पर साल ख़राब करते रहते है केवल यह सोचकर की इस बार हो जायेगा, इस बार हो जायेगा, यह सोच व्याहारिक नहीं है क्यों की भारत में सीटों की संख्या, प्रतिवर्ष प्रवेश परीक्षा देने वाले विद्यार्थों की संख्या से काफी कम है, प्राइवेट कॉलेज की फीस काफी अधिक है, कई विद्यार्थियों के पास फीस जितना पैसा नहीं होने के बाद भी दूसरों की देखा-देखि वो भी अपना साल ख़राब कर रहे हैं

Related links:

अब क्या करें यदि आप इस वर्ष होने वाली परीक्षा के लिए एलिजिबल है तो – यदि आप एलिजिबल है तो पूरी मेहनत एवं लगन के साथ परीक्षा की तयारी करें रिजल्ट का इन्तजार करें यदि भारत में प्रवेश मिल जाता है तो अच्छा है यदि नहीं मिलता है भारत से बाहर किसी अच्छे कॉलेज/यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेकर अपने डॉक्टर बनने के सपने को पूरा करें, क्योंकि अभी नए नियमों के अनुसार (सभी मुख्य समाचार पत्रों में प्रकाशित,अंतिम निर्णय आना बाकि ) जो विद्यार्थी भारत में MBBS करेंगे उनको भी नेक्स्ट की परीक्षा देनी होगी

अब क्या करें यदि आप इस वर्ष होने वाली परीक्षा के लिए एलिजिबल नहीं है तो – भारत से बाहर जाकर मेडिकल की पढाई कर सकते हैं, जो की काफी कम खर्चे में संभव हैं, यदि भारत से बाहर नहीं जाना चाहते हैं तो अन्य कोर्स के बारे में पूरी जानकारी निकालकर अच्छे कोर्स एवं अच्छे कॉलेज में प्रवेश लें, ताकि आपका समय एवं पैसा (जो हर साल कोचिंग की फीस एवं अन्य शहर में जाकर रहने एवं खाने में लग जाता है लेकिन प्रवेश नहीं होने की दशा में 2/3/4/5/6 वर्ष के बाद भी आप मात्रा बारहवीं पास ही कहलाते हैं )

जरुरी सुचना – ऐसे लोगों के बहकावे में ना आएं जो आपको इस नियम के खिलाफ प्रोटेस्ट करने या सरकारी संपत्ति को नष्ट करने या राजकार्य में बाधा पहुचने के लिए उत्साहित करते हैं, कई विद्वान एवं उच्च शिक्षा से जुड़े हुए लोगों के साथ लंबे विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया हैं.

अब समय है सही सोच के साथ सही दिशा में बढ़ने का अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट www.mbbsneet.com पर विजिट करें एवं सभी मेडिकल से जुड़ें लोगों (मेडिकल में अध्ययनरत विद्यार्थी, मेडिकल की प्रवेश परीक्षा देने वाले विद्यार्थी, भारत से बाहर पढ़ रहे विद्यार्थी, डॉक्टर्स, नर्सिंग एवं अन्य सभी) के साथ शेयर करें

Related Links

 

16 comments

    1. Think about those students, who are appear in entrance exams for many years and wasting money and time, just because of 1 hope, ki is bar ho jayega, is bar ho jayega. but at the end of the day, everyone knows hardly 6-8% students will get admission. Only reason is droppers, they are spending hard earned money of their parents, important years of their career and life for 6-8% possibilities.

      This is not practical approach, preparation with 12th and once or maximum twice is good enough to understand and move on for other suitable options.

      Best Wishes

      1. Sir.
        Ye aapka tark bilkul theek hai ki isbar aur isbar fir isbaar……….
        …..mager timing theek nahi hai ..aap jo pichhli attempts ko jor rahe hai hona ye chahiye ki ager aapne ye faisla abhi liya hai to is saal se 3attempts hona chahiye …
        Thank you.

        1. Agreed, 6 se 8 months late hai yeh decision, But it can be termed as Right Move at Wrong Time…

    2. Paisa bhi brabaad hooo rha had…… Jiska 3 baar Mai nhi huaa…..uskaaa 4 th year mai hona bhi hona nhiiii haaaiiiii…… 12 th ke baad abroad se study kre….. Aur saaal aur paisa save kre…….

    3. this is life saving decision for students and parents, जिंदगी तो बार बार ड्राप करके ख़राब हो रही थी

    1. It is in favor of students and parents, instead of spending useless time @ coaching institutes, they can make positive decision for alternate career (BAMS, BHMS, BUMS, BDS, Nursing, Pharmacy, Research and Other Career Options) or alternate destination (MBBS Abroad). 3 attempts are sufficient attempts to justify capabilities of students and helping them to move for other options.

      Because time spend during preparation can not be justified by any student/parents/coaching institutes.

      1. Sir….
        It’s not good opinions for students………..
        Cheating to students FUTURE…………

        1. Everyone has their own way of thinking, “Cheating to students FUTURE”, I consider this “motivating students for not dropping/wasting a year”

          How can you justify “Dropping for more than 2 years for admission”, what do you gain suppose if you don’t get admission.

          Choice is all yours. Best Wishes

          1. 3 Attempts are not removed, 3 Attempts and Maximum Age Limit is still there in system, but 1st attempt will be 2017.

            लेकिन विद्यार्थियों को अब यह समझने की जरुरत है की इस निर्णय की जरुरत क्यों पड़ी, यदि बारहवीं के साथ एक बार एवं बारहवीं के बाद 2 बार में भी प्रवेश नहीं मिल पा रहा है तो, भारत से बाहर MBBS (Related Link http://www.mbbsnow.com http://www.mbbsfrombangladesh.com http://www.mbbsfromchina.in) के लिए प्रवेश लें या किसी और कोर्स को चुनें,
            बार बार कोचिंग करना, बार बार ड्राप करना देश के युवा टैलेंट का समय, उनके अभिभावकों का पैसा एवं देश के संसाधन ख़राब कर रहा है जिससे कोचिंग क्लासेज के अलावा किसी को फ़ायदा नहीं हैं,

            आप स्वयम निर्णय लें क्या यह लॉटरी के टिकेट खरीदने जैसा नहीं हैं, अगर किसी का हो गया तो उसका फोटो छाप दिया जाता है, नहीं हुआ तो यह बोला जाता है कोई बात नहीं बेटा एक बार और कोशिश कर अगली बार हो जायेगा, एक बार और टिकेट खरीद (कोचिंग की फीस दो).

            यह कोई कोचिंग इंस्टिट्यूट नहीं बताता की जो 500 बच्चे पढ़ रहे थे उनमे से 4 बच्चो का ही हुआ है बाकि 496 को तो फिर से टिकेट बेच दिया है, एक बार अपने अपने कोचिंग इंस्टिट्यूट पर यह तो पता करो कितने बच्चे ऐसे है जिनके तीसरे, चौथे या पांचवे प्रयास में एडमिशन हुआ है

            आपका भविष्य आपका फैंसला बाकि “साल तो वैसे भी हर बार ख़राब हो ही रहा है”

    1. Right decision at wrong time, this decision should have been declared before 6-8 months. But we should respect the move for betterment of society and very useful and beneficial for students passing this year or passed in 2016, as they need to face less competition now.

Comments are closed.